भारत मे सबसे अच्छा गीजर कौन सा है? Which Geyser is best in India?

अगर आप सर्च कर रहे हैं which geyser is best in India तो इस पोस्ट को इंड तक जरुर पढ़िएगा, क्योंकि इस पोस्ट में मैंने 5 ऐसे वाटर हीटर यानि गीजर के बारे में बताया है जिन्हें आप बाथरुम मे यूज करने के लिए खरीद सकते हैं।

ये सभी गीजर अच्छी क्वालिटी के हैं और कस्टमर्स ने भी इन्हें बहुत अच्छा रिव्यू दिया हुआ है। अगर आपकी इनसे रिलेटेड कोई क्वेरी है तो आप कमेंट सेक्सन में पूछ सकते हैं, मैं मैक्सिमम कमेंट का रिप्लाई करता हूँ।

गीजर खरीदने से पहले कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे-

गीजर की कैपेसिटी, तो अगर आपके परिवार में 2-3 लोग हैं तो 15 ली की कैपेसिटी वाला गीजर आपके लिए पर्याप्त होगा। लेकिन अगर आपके परिवार में 3 से ज्यादा लोग हैं तो 25 ली की कैपेसिटी वाला गीजर खरीदना चाहिए।

वैसे भी 25 ली की कैपेसिटी वाले गीजर के प्राइज में 15 ली के प्राइज से 1000 रु से कम का डिफरेंस होता है क्योंकि बाकी फंक्सन तो सेम होते हैं केवल टैंक का साइज बढ़ जाता है।

अदर फीचर्स की बात करें सेफ्टी के लिए आटो कटआफ का फीचर होना चाहिए। 8 बार का प्रेशर वाल गीजर होना चाहिए ताकि अगर आप हाई राइज बिल्डिंग में रहते हो तो दिक्कत ना हो।

List of Top 10 Best Geyser in India 2022

Sr. No.

Geyser Brand

Buy Now

1.

AO Smith SGS Geyser

2.

Orient Electric Enamour Geyser​

3.

Racold Eterno Pro Geyser​

4.

V Guard Victo DG Geyser​

5.

Crompton Solarium Qube Geyser​

6.

Bajaj New Shakti Neo Water Heater

7.

Havells Monza Storage Water Heater

8.

Crompton Arno Neo Storage Geyser

9.

V-Guard Calino DG 5 Star Water Heater

10.

AO Smith HSE Vertical Water Heater

और best geyser in India 2022 की लिस्ट में नं 1 पर आता है सभी का फेवरेट AO Smith SGS-GREEN गीजर । यह गीजर 2000 वाट और 3000 वाट दोनो ही पावर के साथ आता है।

इसका ब्लू गीजर 2000 वाट और रेड गीजर 3000 वाट का पावर कंज्यूम करता है और यह भी 5 स्टार की बीईई रेटिंग के साथ आता है। AO Smith का यह गीजर 6, 10, 15 और 25 ली के साइज में आता है और इसमें भी 8 बार का प्रेशर मिलता है।

इसमें आपको Blue Diamond Glass Lined coated Inner Tank और Glass-Coated Incoloy Heating Element मिलता है जो कि बहुत सुपीरियर क्वालिटी का हीटिंग एलीमेंट होता है।

साथ ही इसमें मैग्नीशिमय एलोय का एनोड राड देखने को मिलता है जो कि नार्मल मैग्निशियम रोड से बेहतर होता है।

अदर फीचर्स की बात करें तो इसमें IPX 4, ISI Marked Power Cord और Advanced PUF Insulation का फीचर देखने का मिलता है।

सैफ्टी के लिए Thermostat, Thermal CutOut, Shockproof & Waterproof ABS Body Multi-function Safety Valve लगा हुआ है।

बात करें वारंटी की तो इसमें 7 साल की वारंटी इनर टैंक पर, 3 साल की वारंटी हीटिंग एलीमेंट पर और 2 साल की वारंटी गीजर पर मिलता है।

कुछ बडे़ शहरों का छोड़कर बाकी सभी जगहों के लिए इसपर इंस्टालेशन चार्ज देना पड़ता है और साथ ही इंटालेशन पाइप भी आपको अलग से खरीदना पड़ेगा।

इसके 15 ली के साइज का वेट 9 kg 800 g है और इसका प्राइज 10 हजार रु के आस पास रहता है

Best geyser in India 2022 की इस लिस्ट में नं 2 पर मैने रखा है Orient Electric Enamour Classic गीजर को । यह गीजर 2000 वाट का पावर यूज करता है और 5 स्टार की बीईई रेटिंग के साथ आता है।

यह भी 10ली 15 ली और 25 ली के साइज में आता है और 8 बार के प्रेशर के कारण हाई राईज बिल्डिग्स के लिए सूटेबल है।

इसमें Ultra Diamond Glassline Technology Coated Tank और Magnesium Anode Rode मिलता है जो टैंक को हाई टीडिएस वाटर और कोर्रोसन से बचाता है।

इसमें निकिल कोटेड काॅपर हीटिंग एलीमेंट का यूज हुआ है और इन्ही सबके बेसिस पर ओरिएन्ट टैंक के 40% लांगर लाइफ का वादा करती है। जोकि बिल्कुल possible है।

इसमें व्हर्लफ्लो टेक्नालाजी का यूज किया गया है। यह वही टेक्नाॅलोजी है जिसे कंपनियों से स्वर्लफ्लो और स्मार्टमिक्स का भी नाम दिया है इससे ठंडा पानी गर्म पानी में अचानक से न मिलकर धीर धीरे मिलता है जिसका फायदा यह होता है कि गीजर का पानी अचानक से ठंडा नही होता और लंबे समय तक गर्म पानी मिलता रहता है साथ ही इलेक्ट्रिसिटी की भी बचत होती है।

सैफ्टी के मामले में यह गीजर बहुत ही अच्छा है इसमें दो ओवरहीट प्रोटेक्सन मिलते हैं प्राइमरी और सेकन्डरी ओवरहीट प्रोटेक्सन, इसकी बाॅडी शाॅकप्रूफ और वाटरप्रूफ पालीमर की बनी है और साथ ही मल्टीफंक्सन सैफ्टी वाल्व देखने को मिलता है।

इसके इनर टैंक पर 7 साल, हीटिंग एलीमेंट पर 3 साल और गीजर पर 2 साल की वारंटी मिलती है। इसका इन्सालेशन फ्री है लेकिन इंटालेशन पाइप फ्री नहीं मिलती है उसके लिए 3 4 सौ रु अलग से खर्च करना पड़ेगा ।

इसके 15 किग्रा साइज का वेट 8 किलो 900 ग्रा है और इसका प्राइज 7000 रु के आस पास रहता है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो लिंक नीचे है आप वहाँ से इसे खरीद सकते हैं।

अब बात करते हैं Racold Eterno Pro Geyser के बारे में जो दो कलर्स में आता है, White & Metalic Violet और White & Metalic Blue। यह गीजर भी 2000 वाट का पावर कंज्यूम करता है और 5 स्टार की बीईई रेटिंग के साथ आता है। साइज की बात करें तो यह 10ली, 15 ली और 25 ली की कैपेसिटी के साथ आता है और इसमें भी 8 बार का प्रेशर मिलता है।

इसमें Titanium Enamel Coated Steel Tank और Titanium Enamel Coated Heating Element मिलते हैं यानि टैंक और हीटिंग एलिमेंट दोनो ही टाइटेनियम इनेमल कोटेड हैं जिससे हार्ड वाटर के अगेन्स्ट इन्हें बहुत ही अच्छा प्रोटेक्सन मिलेगा और इससे गीजर की लाइफ ज्यादा होगी।

इसका स्मार्ट मिक्स टेक्नाोलाॅजी जिसे कुछ कंपनियाँ स्वर्ल फ्लो टेक्नोलाॅजी का नाम देती हैं गर्म पानी में ठंडे पानी को थोड़ा थोड़ा मिक्स करती हैं जिससे एनर्जी सेविंग होती है और पानी लंबे समय तक गर्म रहता है। यानि ठंडा पानी गर्म पानी में ज्यादा क्वांटिटी में नहीं मिलने से पूरा पानी अचानक से ठंडा नहीं होता है और ज्यादा समय तक गर्म पानी मिलता है।

इसमें स्पेशन एनोड राॅड का यूज किया गया है जो Electrolytic Process का यूज करके हीटिंग एलीमेंट को प्रोटेक्ट करता है।

सैफ्टी के लिए Thermostat & Thermal Cut-out का प्रोटेक्सन मिलता है और इसमें भी Multi-function Safety Valve का यूज किया गया है।

बात करें वारंटी की तो इसके टैंक पर 7 साल की वारंटी, हीटिंग एलीमेंट पर 3 साल की वारंटी और गीजर पर 2 साल की वारंटी मिलती है। इसका इंस्टालेशन सर्विस फ्री है और इसके साथ भी इनलेट और आउटलेट पाइप भी फ्री मिलता है।

इसके 15 ली के साइज का वेट 8 किलो है और इसका प्राइज 8 से 9 हजार रु के बीच रहता है। अगर आप इसे बाई करना चाहते हैं तो लिंक डिस्क्रिप्सन में है आप वहाँ से इसे बाई कर सकते हैं।

इसके अलावा आप V-Guard Victo DG गीजर को भी खरीद सकते हैं यह गीजर 2000 वाट का पावर कंज्यूम करता है और 5 स्टार की बीईई रेटिंग के साथ आता है। यह गीजर 6Ltr, 10Ltr, 15Ltr और 25Ltr के साइज में आता है। यह गीजर भी 8 बार के प्रेशर के साथ आता है जिससे इसे हाई राइज बिल्डिंग्स में भी यूज किया जा सकता है।

इसका Inner Tank, Vitreous Enamel Coatting के साथ आता है और इसमें Incoloy 800 Heating Element का यूज किया गया है जोकि बहुत ही Superior क्वालिटी का हीटिंग एलीमेंट है। साथ ही इसमें Extra Thick Magnesium Anode Rod का यूज किया गया है जो कि टैंक को कोर्रोशन से बचाता है।

सैफ्टी के लिए Thermostat & Thermal Cut-out का ड्यूअल ओवरहीट प्रोटेक्सन मिलता है और 5-in-1 Multi-function Safety Valve का यूज किया गया है जो Excessive Pressure Build-up, Vacuum Formation & Reverse Water Flow से बचाने का काम करता है।

टेम्परेचर को कंट्रोल नाॅब की मदद से आप 25 डिग्री से 75 डिग्री के बीच सेट कर सकते हैं और इसका डिजिटल डिस्पले पानी के करेंट टेंपरेचर को बताता है।

बात करें वारंटी की तो इस गीजर के टैंक पर 7 साल की वारंटी मिलती है इसके हीटिंग एलीमेंट पर 3 साल की वारंटी और गीजर पर 2 साल की वारंटी मिलती है। इसका इंस्टालेशन सर्विस फ्री है और इसके साथ इनलेट और आउटलेट पाइप भी फ्री मिलता है।

15 ली की साइज वाले गीजर का वेट 9.8 किग्रा है और इसका प्राइज 7500 से 8500 रु के बीच रहता है। लिंक नीचे दिया गया है आप वहाँ से इसका लेटेस्ट प्राइज चेक कर सकते हैं और इसे बाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े-

Best Chair Under 5000 Rs

अब बात करते हैं Crompton Solarium Qube गीजर के बारे में जो बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिस गीजर है यह गीजर 5 स्टार की बीईई रेटिंग के साथ आता है और 10 ली, 15 ली और 25 ली के वैरिएंट में आता है। यह गीजर 2000 वाट का पावर कंज्यूम करता है और 8 बार के प्रेशर के साथ आता है।

इसमें स्मार्ट लेड इंडिकेटर लगा है जो पानी के टेम्परेचर को सेंस करके कलर चेंज करता रहता है जिससे यूज करने में आसानी होती है साथ ही टेंपरेचर कंट्रोल के लिए नाॅब लगा है।

इसमें एंटी रस्ट मैग्नीशियम एनोड राॅड लगा है जो कि हार्ड वाटर से होने वाले कोर्रोशन से बचाता है साथ ही ISI marked nickel coated element का यूज किया गया है।

इसका आउटर पार्ट प्लास्टिक का है और हीट रिटेंशन के लिए हाई क्वालिटी का पीयूएफ इंसुलेशन किया गया है जिससे लाइट न होने की कंडीशन में भी यह 6-7 घंटे तक पानी को गर्म रखता है।

सैफ्टी के लिए Capillary Thermostat, automatic thermal cut-out & multi-functional valve का यूज किया गया है।

बात करें वारंटी की तो इसके टैंक पर 7 साल की वारंटी हीटिंग एलिमेंट पर दो साल की वारंटी और प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी मिलती है।

इसके 15 ली वैरिएंट का वेट 8 किग्रा है और इसका प्राइज 7500 से 8500 रु के आस पास रहता है। लिंक नीचे है आप वहाँ से इसका लेटेस्ट प्राइज चेक कर सकते हैं और इसे बाई कर सकते है।

Best geyser in India 2022 की लिस्ट में नं 5 पर मैंने रखा है सबसे ज्यादा बिकने वाले Bajaj New Shakti Neo Geyser को।

यह गीजर 4 स्टार बीईई रेटिंग के साथ आता है और 10, 15 और 25 ली के तीन वैरीएंट मिलते है। इसमें आपको Titanium glass lined enamel coated steel का tank मिलता है जो टैंक को कोर्रोशन और रस्टिंग से बचाता है।

यह गीजर Swirl Flow Technology के साथ आता है जिससे टैंक के अंदर का गर्म और ठंडा पानी आपस में मिक्स नहीं होने पाता है इससे पावर सेविंग होती है और ज्यादा मात्रा में गर्म पानी मिलता है।

यह 8 बार के प्रेशर के साथ आता है जिससे यह हाई राईज बिल्डिंग्स के लिए भी सूटेबल है। इसमें कापर एलीमेंट और मैग्नीशियम एनोड राड मिलता है। इसमें वेल्ड फ्री प्रि कोटेड मेटल की आउटर बाडी मिलती है।

यह पीयूएफ इंसुलेशन और चाइल्ड सैफ्टी फीचर मिलता है जिससे इसका टेंपरेचर 50 डिग्री से ज्यादा नहीं जाता है और आटो कट हो जात है।

बात करें वारंटी की तो इसके टैंक पर 5 साल की वारंटी, हीटिंग एलीमेंट पर 2 साल की वारंटी और प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी मिलती है। इसका प्राइज मैक्सिमम 6000 रु के आस पास रहता है। इसका लिंक मैने नीचे दिया हुआ है, आप वहाँ से इसका लेटेस्ट प्राइज चेक कर सकते हैं और इसे बाई कर सकते हैं।

बात करें इसके कान्स की तो इसमें कापर एलीमेंट का यूज किया गया है जिसमें कोटिंग नही है जिससे हाई टीडीएस वाले जगहों पर इसे खरीदने से बचना चाहिए।

दूसरा कान्स इसके साथ वाटर इनलेट और आउटलेट पाइप नहीं मिलता है और ना ही इंस्टालेशन फ्री है जिसके लिए आपको एक्ट्रा 500 से 700 रु अलग से खर्च करने पड़ सकते हैं।

Otherwise यह बहुत ही अच्छा गीजर है और आप इसे लंबे समय तक यूज कर सकते है। आप नीचे दिए हुए लिंक से इसे खरीद सकते हैं।

 

इसे भी पढ़े-

बेस्ट योगा मैट

तो इस तरह से इस पोस्ट में मैंने ऐसे वाटर हीटर यानि गीीजर के बारे में बताया है जिन्हें आप बाथरुम में यूज करने के लिए खरीद सकते हैं।

अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट सेक्सन में पूछ सकते है।

Leave a Reply