Computer Chair Hindi Review | Best Study Chair for Students Under 5000

Best Computer chair india

साधारण कुर्सियों को शरीर के कुछ हिस्सों जैसे पीठ, गर्दन, कूल्हों और पैरों के अनुकूल नही बनाया गया होता है। जिसके परिणामस्वरूप इनका ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने से शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द होने लगता है।

पढ़ाई या देर तक काम करने के लिये एक अच्छी कुर्सी रीढ़ और सिर को उचित आराम प्रदान करने वाली होनी चाहिये, ताकि आप अपने स्वास्थ्य को प्रभावित किए बिना आराम से लंबे समय तक बैठ सकें।

अगर आप घर पर या ऑफिस में इस्तेमाल करने के लिये कम दाम में अच्छी कुर्सी खरीदना चाहते हैं तो इस पोस्ट Computer Chair Hindi Review को अंत तक जरुर पढ़ियेगा, क्योंकि इस में हमने 5 ऐसी कुर्सियों की जानकारी दी है, जो अच्छी मजबूती के साथ-साथ आरामदायक भी हैं।

साथ ही इन्हें कस्टमर द्वारा अच्छी रेटिंग भी प्रदान की गयी है। आप इन कुर्सियों को अमेजन से ऑानलाइन खरीद सकते हैं।

5 Best Computer & Study Chairs

अमेजन बेसिक्स के प्रोडक्ट बहुत ही अच्छे होने के साथ-साथ औसत दाम में मिल जाते हैं। अमेजन बेसिक्स का यह कुर्सी भी बहुत ही अच्छा है और इसका दाम भी कम है।

इस पर कस्टर की रेटिंग बहुत ही अच्छी है, लगभग 5 हजार रिव्यू के साथ इस पर 5 स्टार में से 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग है।

इस कुर्सी को आप ऑफिस, घर या स्टडी के लिये इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका प्रोफेसनल लुक आपको यकीनन पसंद आएगा।

इसके फीचर्स की बात करें तो आपको 360 डिग्री का रोटेसन मिलता है, साथ ही आप इसकी उॅचाई को भी घटा-बढ़ा सकते हैं। इसके सीट की मोटाई 2 इंच है और इसकी अधिकतम् भार सहने की क्षमता 133.3 किग्रा है।

वारंटी की बात करें तो इस कुर्सी पर आपको एक साल की वारंटी मिलती है।

बहुत ही कम ऐसी कुर्सियाँ मिलेंगी जिनका रंग चुनने की आपको आजादी मिलेगी, लेकिन अमेजन बेसिक्स की ये कुर्सी के चार अलग-अलग रंगों में अमेजन पर उपल्बध है।

इसक वास्तविक दाम 4000 रु0 है जबकि यह 3000-3500 रु के आस-पास आराम से मिल जाती है।

2. CELLBELL High Back Study Chair

सेलबेल की यह हाई क्वालिटी चेयर गेमिंग, पढाई और ऑफिस के लिये बहुत ही बढ़िया विकल्प है। इसकी लम्बाई 20 इंच और चौड़ाई 22 इंच है जबकि इसकी उँचाई को 48 से 52 इंच के बीच जरुरत के अनुसार घटाया-बढाया जा सकता है।

यह अधिकतम भार क्षमता 110 किग्रा की है, जबकि कुर्सी का वजन 19 किग्रा है। आपको इसपर 1 साल की वारंटी भी मिलती है।

यह कुर्सी 8 अलग-अलग खूबसूरत रंगों में उपलब्ध है और इसका डिजाइन भी बहुत खूबसूरत है। इसके निर्माण में आराम और मजबूती पर बहुत ध्यान दिया गया है।

इस कुर्सी का दाम 9000 रु के आस-पास रहता है।

साव्या होम, कुर्सी बनाने वाली एक अच्छी कम्पनी है। अमेजन पर इसकी कई दामों में और अलग-अलग क्वालिटी की कुर्सियाँ मिलती हैं।

कुर्सियों के अलावा इसके लॅाकर और फोल्डिंग टेबल भी मिलते हैं।

बात करें साव्या जूम ऑफिस चेयर की तो, यह काले पॅालिमर मेस का इस्तेमाल करके बनाया गया है। इसके बेस अच्छी क्वालिटी के हैं जिससे आप आसानी से कुर्सी पर बैठे मूव कर सकते हैं।

आप 5 इंच तक कुर्सी की उॅचाई को घटा-बढ़ा सकते हैं। इसमें 2 इंच का पैडेड सीट है जबकि इसकी अधिकतम् भार क्षमता 100 किग्रा है। इस कुर्सी पर 1 साल की वारंटी मिलती है।

इसका वास्तविक दाम 9000 रु है लेकिन यह अमेजन पर 3500 रु0 से 6000 रु0 के बीच आसानी से मिल जाता है।

एडाक की यह कुर्सी पढ़ाई और ऑफिस के लिये बहुत ही उपयुक्त है।

इसमें 3 इंच का पैडेड सीट है जो कि लंबे समय तक बैठकर काम करने में मददगार साबित होता है।

इसकी लम्बाई 20 इंच और चौड़ाई 22.5 इंच है जबकि इसकी उँचाई को 37 इंच से लेकर 42 इंच तक घटाया बढ़ाया जा सकता है।

इसकी अधिकतम भार क्षमता 100 किग्रा की है।

इस कुर्सी को खरीदने का सबसे फायदेमंद कारण यह है कि इसपर आपको 3 साल की वारंटी मिलती है ।

इसका वास्तविक दाम 8500 रु है लेकिन यह अमेजन पर 4000-5000 रु के बीच आसानी से मिल जाती है।

यह कुर्सी अच्छी क्वालिटी के हाई डेंसिटी स्पोंज कुशन का बना है, इसमें आपको अच्छा लम्बर सपोर्ट मिलता है।

इसमें आप 360 डिग्री आसानी से मूव कर सकते हैं, इसकी अधिकतम् भार क्षमता 100 किग्रा की है।

इसका वास्तविक दाम 9999 रु है लेकिन यह कुर्सी भी 3500 रु0 से 6000 रु0 के बीच आसानी के मिल जाता है।

हमने इस पोस्ट Computer Chair Hindi Review | Best Study Chair for Students में अच्छी क्वालिटी के कुर्सियों का चयन किया है। आप इनमें से किसी भी कुर्सी का चयन अपनी जरुरत एवं बजट के हिसाब से कर सकते हैं।

अगर फिर भी आपको कुर्सी के चयन में दुविधा हो रही हो तो, हमारा सुझाव यह है कि आप ऊपर सुझायी गयी सेलबेल हाई बैक स्टडी चेयर का चयन करें। यह बहुत ही आरामदायक एवं मजबूत है।

अगर आपके पास इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई प्रश्न है तो कमेंट सेक्सन में पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

अगर आपको यह पोस्ट Computer Chair Hindi Review | Best Study Chair for Students पसंद आयी हो तो इसे दोस्तों एवं सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

Leave a Reply