कौन सा एयर कूलर खरीदें | पर्सनल एयर कूलर 2023

अगर आप 2023 की गर्मियों के लिए पर्सनल एयर कूलर खरीदना चाहते हैं तो इस पोस्ट पूरा पढ़िएगा, क्योंकि इस पोस्ट में मैेने 5 ऐसे पर्सनल एयर कूलर के बारे में बताया है, जो कि अच्छी कंपनी और अच्छी क्वालिटी के हैं और कस्टमर्स ने भी इन्हें अच्छा रिव्यू दिया है।

इंडिया में मिलने वाले इन पर्सनल कूलर्स का दाम 5000-7000 rs के बीच रहता है। इन कूलर्स के वाटर टैंक की कैपेसिटी 40 ली से कम की है। अगर आपकी पर्सनल कूलर से रिलेटेड कोई सवाल है तो कमेंट में पूछ सकते हैं मैं रिप्लाई जरुर करुंगा।

List of Best Personal Air Cooler 2023

1.Bajaj PX 97 TORQUE (HC) 36L Personal Air CoolerBuy Now on Amazon
2.Symphony Ice Cube 27 Personal Air CoolerBuy Now on Amazon
3.Symphony Diet 12T Personal Tower Air CoolerBuy Now on Amazon
4.Havells Tuono Personal Air CoolerBuy Now on Amazon
5.Crompton Jedi PAC Personal Air CoolerBuy Now on Amazon
6.Symphony Diet 35T Personal Tower Air CoolerBuy Now on Amazon
7.Havells Fresco Personal Air CoolerBuy Now on Amazon
8.Symphony Touch 20 Personal Air CoolerBuy Now on Amazon
9.Orient Electric Smartcool Dx CP2002H 20 litres Air CoolerBuy Now on Amazon
10.Bajaj TC2007 37-litres Personal Air Cooler Buy Now on Amazon

1. Symphony Diet 12T Personal Tower Air Cooler

Symphony Diet 12T personal air cooler |

तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं छोटे साइज के लेकिन ज्यादा बिकने वाले सिम्फोनी के डाइट 12T पर्सनल एयर कूलर के बारे में, यह कूलर 12 ली के वाटर टैंक के साथ आता है और यह 170 वाट का पावर कंज्यूम करता है। इसका यूज करके आप स्पाट कूलिंग यानि छोटे जगह को ठंडा रखने में कर सकते हैं

इसका आई प्योर टेक्नालाजी मल्टीस्टेज एयर प्यूरिफिकेसन करता है। जैसे डस्ट फिल्टर, स्मेल फिल्टर, एलर्जी फिल्टर, बैक्टीरिया फिल्टर और हनीकाम्ब पैड जोकि 2.5 पीएम के वास फिल्टर के साथ आता है।

इसमें फैन की स्पीड को कंट्रोल के लिए नाब है जिसका यूज करके आप फैन स्पीड को हाई, मीडियम और लो पर सेट कर सकते हैं जबकि दूसरे नाब के थ्रू कूल, स्विंग + कूल और स्वींग की सेटिंग का आप्सन मिलता है। छोटा होने के बावजूद इसमें मल्टी डाइरेक्सनल एयर कूलिंग मिलता है।

इस कूलर के पीछे की तरफ पावर काॅर्ड वाइंडर है जिसमें यूज न होने की कंडिसन में पावर काॅर्ड को लपेट सकते हैं। पीछे की ही तरफ आइसी वाटर इनलेट भी है।

कूलर के ईजी पोर्टेबिलिटी के लिए मल्टी डाइरेक्सनल कैस्टर व्हील लगे हैं। साथ ही बचे हुए पानी को बाहर करने के लिए कूलर के नीचे की तरफ वाटर ड्रेन आउटलेट भी है । इस कूलर को आप पर्सनल यूज के लिए खरीद सकते हैं। इसकी लंबाई 30.5 सेमी, चौड़ाई 45 सेमी और ऊँचाई 83.1 Cm की है और इसका वेट 7 kg है। यह मेड इन इंडिया कूलर है और इस पर एक साल की वारंटी मिलती है। इसका दाम 5500 रु के आस पास रहता हैं, नीचे मैंने लिंक दिया हुआ है वहाँ से आप इसका लेटेस्ट प्राइस चेक कर सकते हैं और इसे खरीद सकते हैं।

amazon button png 16 |

2. Symphony Ice Cube 27 Personal Air Cooler

symphony ice cube personal air cooler |

अगला कूलर भी सिम्फोनी कंपनी का है जो है सिम्फोनी आइस क्यूब पर्सनल एयर कूलर लेकिन इसके वाटर टैंक की कैपिसिटी 27 ली की है और इसका मोटर 105 वाट का पावर कंज्यूम करता है।  सूपीरियर कूलिंग देने के लिए इस कूलर के तीन तरफ हनीकाम्ब कूलिंग पैड लगा हुआ है। फैन की स्पीड और स्विंग को कंट्रोल करने के लिए 2 डायल कंट्रोल नाॅब लगे हुए हैं। इसमें वर्टिकल स्विंग भी अच्छा काम करता है।

सिम्फोनी के इस पर्सनल कूलर में आगे की तरफ आइस टैम्बर लगा हुआ है जिससे आप आइस और ठंडा पानी डाल सकते हैं । साथ ही वाटर लेवल इंडिकेटर भी बना है ताकि पानी के लेवल का पता लग सके। 

इसके पीछे की तरफ वाटर आउटलेट है जिससे ओवरफ्लो होने की कंडिसन में एक्स्ट्रा पानी बाहर निकल जाता है। कूलर के नीचे की तरफ वाटर रिलीज प्लग है जिससे कूलर के यूज में न होने की कंडिसन में पानी को आसानी से बाहर निकाला जा सके। इसके कैस्टर व्हील इसकी पोर्टीबिलिटी को आसान कर देते हैं। 

इस पर्सनल कूलर में भी आई प्योर टेक्नालाॅजी का यूज किया गया है जिससे हवा की सारी गंदगी फिल्टर हो जाती है और साफ और ठंडी हवा मिलती है।

इसके डाइमेंसन की बात करें तो इसकी लंबाई 30.5 सेमी, चौड़ाई 45 सेमी और ऊचाई 83.1 Cm है, और इसका वजन भी 7 किग्रा है। यह भी मेड इन इंडिया कूलर है और इसपर भी 1 साल की वारंटी मिलती है।

इसका प्राइज 6500 रु के आस पास रहता है आप नीचे दिए लिंक से इसे खरीद सकते हैं। 

amazon button png 16 |

3. Havells Tuono Personal Air Cooler

Havells Tuono personal air cooler in India |

नेक्स्ट कूलर है Havells Tuono Personal Air Cooler. यह कूलर भी चिल्ड्रेन रुम, छोटे दुकान और स्पाट कूलिंग के लिए यूज किया जा सकता है। 

इस पर्सनल कूलर के फीचर्स की बात करें तो इसमें आइस चैम्बर लगा है, लो न्वाइज और 3 कोर का पावर काॅर्ड लगा है और यह 160 watt का पावर कंज्यूम करता है। हनीकाम्ब कूलिंग पैड है और डस्ट फिल्टर नेट भी लगा है जिसके कारण हनीकाम्ब पर डस्ट नही चिपकता और ये जल्दी खराब नहीं होता है।

हैवेल्स का यह कूलर इलेक्ट्रीसिटी न होने की कंडिसन में इन्वर्टर के थ्रु आसानी के यूज किया जा सकता । इसमें भी ईजी पोर्टेबिलिटी के लिए कैस्टर व्हील लगे हुए हैं।

हैवेल्स के इस कूलर की लंबाई 42 सेमी, चौड़ाई 28 सेमी और ऊँचाई 80 सेमी है और इसका वेट  7 Kg है।इसपर एक साल की आन साइट वारंटी मिलती है और यह भी मेड इन इंडिया कूलर है।

इसका दाम 7000 rs के आस पास रहता है, आप नीचे दिए लिंक से इसका लेटेस्ट प्राइस चेक कर सकते हैं।

amazon button png 16 |

4. Crompton Jedi PAC Personal Air Cooler

Crompton Jedi Personal Air cooler |

और अब बात करते हैं Crompton Jedi PAC Personal Air Cooler के बारे में । क्राम्पटन की तरफ से आने वाले इस पर्सनल कूलर में ऊपर की तरफ आइस चैम्बर लगा है और यह 1200 m3/h का एयर डिलिवरी देता है जिबकि यह 130 watt का पावर कंज्यूम करता है।

Crompton का यह कूलर तीन वैरिएंट में मिलता है 16ली० 22ली० और 35ली०।

इसकी लंबाई 40 सेमी, चौड़ाई 29 सेमी और ऊँचाई 83.5 Cm है जबकि इसका वजन 8 Kg 500 gram है। यह भी मेड इन इंडिया कूलर है और इसपर भी एक साल की वारंटी मिलती है।

amazon button png 16 |

5. Bajaj PX 97 TORQUE (HC) 36L Personal Air Cooler

bajaj px 97 torque best personal air cooler in India |

और आखिर में बात करते हैं Bajaj PX 97 Torque Personal Air Cooler के बारें में जो सबसे ज्यादा बिकने वाला पर्सनल एयर कूलर है।

बजाज का यह पर्सनल कूलर 100 watt का पावर कंज्यूम करता है, यह 1500 m3/h की एयर डिलिवरी देता है और इसका वाटर टैंक 36 ली का है।

अदर फीचर्स की बात करें तो, 4 way Swing Deflection, 3 speed setting का option मिलता हैं और इसमें भी कैस्टर व्हील लगे हुए हैं।

इसकी लंबाई 45.5 सेमी, चौड़ाई 43.5 सेमी और ऊँचाई 82 cm है और इसका वजन 8Kg 700g है। यह भी मेड इन इंडिया पर्सनल कूलर है।

amazon button png 16 |

तो इस तरह से इस पोस्ट में मैंने इंडिया में बिकने वाले 5 ऐसे पर्सनल एयर कूलर्स के बारे में बताया है जिन्हें आप 2023 में 5000 रु से 7000 रु के बीच के खरीद सकते हैं। अगर आप इनमें से किसी भी कूलर को खरीदना चाहते हैं या उनका लेटेस्ट प्राइस चेक करना चाहते हैं तो दिए हुए लिंक से आप इनका लेटेस्ट प्राइस चेक कर सकते हैं और इन्हें खरीद सकते है। 

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे ऐसे लोगों को शेयर कीजिए।

  1. 5000 रु में मिलने वाले कम्प्यूटर चेयर
  2. 1000 रु में मिलने वाले बेस्ट योगा मैट

Leave a Reply